आँवला – मझगवां ब्लॉक में अधिकारियों के दबाव में ब्लॉक कार्यालय की जबरन चौकीदारी कर रहे एक सफाई कर्मचारी ने ब्लॉक के ही एक ग्राम विकास अधिकारी पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।साथी की पिटाई की बात से गुस्साए अन्य सफाई कर्मचारियों ने गुरुवार को ब्लॉक कार्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन शुरू कर जमकर नारेबाजी की। 6 घंटे चले धरने को खंड विकास अधिकारी ने मध्यस्था कर समाप्त करा दिया। बुधवार की देर शाम सात बजे रोजाना की तरह ब्लॉक कॉलोनी की रात्रि चौकीदारी करने सफाई कर्मचारी सुरेंद्र यादव ब्लॉक पर मौजूद था सफाई कर्मचारी ने बताया कि ब्लॉक पर ही तैनात ग्राम विकास अधिकारी हेमंत श्याम 7: बजे शराब के नशे में धुत हो कर ब्लॉक पर आए और यहां खड़ी अपनी स्कूटी को स्टार्ट करने लगे लेकिन उन्हीं के साथी द्वारा स्कूटी का पिलैग निकालने के कारण स्कूटी स्टार्ट नहीं हुई इससे वह झल्ला उठे इस पर सफाई कर्मचारी ने कहा कि आपकी स्कूटी में प्लग नहीं है इसी बात पर उन्होंने कहते हुए सफाई कर्मचारी की पिटाई कर दी कि तेरी ही ड्यूटी के समय ब्लॉक कार्यालय में चोरियां होती हैं और तू मेरी स्कूटी भी चोरी कराने का प्रयास कर रहा था इसी को लेकर ग्राम विकास अधिकारी हेमंत श्याम ने उसके साथ लात घुसा से मारपीट की। घटना की सूचना सफाई कर्मचारी द्वारा अपने साथी सफाई कर्मचारियों को दी गई अपने साथी की पिटाई से गुस्साए दर्जनों सफाई कर्मचारी गुरुवार की सुबह ब्लॉक मुख्यालय पहुंच गए और खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सामने धरने पर बैठकर ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध मुर्दाबाद ब्लॉक की चौकीदारी नहीं करेंगे ग्राम विकास अधिकारी शराबी है जैसे नारेबाजी करते रहे इस दौरान शाम चार बजे तक सफाई कर्मचारियों ने खंड विकास अधिकारी के ऑफिस को छोड़ अन्य कमरों में तालाबंदी कर रखी थी।इस दौरान एडीओ पंचायत संजीव पाराशरी खंड विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ग्राम विकास अधिकारी प्रेमपाल सिंह तथा सरिता दयाल के अलावा नरेश पाल सागर सफाई कर्मचारियों तथा ग्राम विकास अधिकारी हेमंत श्याम के बीच मध्यस्था कराने में जुट गए। अंतता 6 घंटे बाद कुछ प्रधानों तथा साथी ग्राम विकास अधिकारियों के साथ ब्लॉक पहुंचे ग्राम विकास अधिकारी हेमंत श्याम ने अपने बर्ताव के लिए माफी मांग ली इस पर खंड विकास अधिकारी ज्ञान प्रकाश ने सफाई कर्मचारी सुरेंद्र सिंह यादव तथा ग्राम विकास अधिकारी हेमंत श्याम को आपस में गले मिलवा कर समझौता करा दिया खंड विकास अधिकारी ने यह भी बताया की सुरेंद्र कुमार यादव ही रात में ब्लॉक कार्यालय की चौकीदारी करता रहेगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा