आँवला – वीरांगना अवंती बाई लोधी महासभा के तत्वाधान में आँवला पहुंची जागृति यात्रा का स्टेशन -अलीगंज तिराहे पर समाजसेवी व क्षेत्र के बड़े उद्योगपति निहाल सिंह लोधी की टीम ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया यात्रा में महाराष्ट्र से आए ।संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव नागपुरे ने कहा लोधी समाज उत्तर प्रदेश में काफी बड़ी तादाद में है। किंतु राजनीति में उसकी हिस्सेदारी काफी कम है ।हमें अपने बच्चों को अच्छी संस्कारवान, उच्च शिक्षा देनी चाहिए तथा सामाजिक कुरीतियों का त्याग करते हुए नौकरी लेने वाला नहीं, अपितु अन्य लोगों को रोजगार देने वाला बनना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश के 18 राज्यों में लोधी समाज के लोग बड़ी संख्या में निवास करते हैं ।हमारी यात्रा संपूर्ण समाज को जोड़ने की यात्रा है ।इस यात्रा का उद्देश्य लोधी समाज में जन जागरूकता लाते हुए। उनके शैक्षणिक राजनैतिक व सामाजिक स्तर को ऊपर उठाना है। हमें अपने समाज को नशा मुक्त, दहेज मुक्त, बाल विवाह मुक्त समाज बनाना है ।इससे पूर्व बरेली में यात्रा का शुभारंभ समाजसेवी निहाल सिंह लोधी ने हरी झंडी दिखाकर किया। लोधी ने कहा कि मैं क्षेत्र के विकास व समाज की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा तथा सकारात्मकता के साथ समाज सेवा करता रहूंगा। यहां पर बी डी वर्मा , सीताराम राजपूत , मोतीराम लोधी , महिपाल लोधी , श्रीपाल लोधी आदि उपस्थित रहे ।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा