आँवला – गेहूं की बुवाई के लिए डीएपी खाद के लिए केसरपुर सोसाइटी पर किसानों की भीड़ लग गई, इसके बाद भी तमाम किसान मायूस लौटे गय। सोमवार को केसरपुर सोसाइटी सुबह पांच बजे ही खोल दी गई। किसानों का आरोप है सचिव ने कुछ ठेकेदारों को खाद देने को जल्दी ही सोसायटी को खोल दिया था। तभी खाद वितरण की सूचना किसानों को मिली, इस पर भारी तादाद में किसान खाद लेने पहुंच गए। तभी खाद का विवरण बंद कर दिया गया, इस पर किसानों ने रोष व्यक्त किया। इसी दौरान पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाकर बारी बारी से खाद लेने को लाइन लगवा दी। धीरे वितरण किया गया। चर्चा रही कि एक दिन पहले भी कुछ चहेतों को दे दिए गए। सचिव गंगाधर का कहना है कि तीन सौ बोरा खाद आई थी सबको नियमानुसार वितरण किया गया है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा