आँवला/बरेली – हिस्ट्रीशीटर के आतंक से बिशारतगज मे एक परिवार घर छोडने को मजबूर स्थानीय पुलिस मौन।

आँवला – किसी भी अनहोनी घटना होने पर थाना प्रभारी मनोज वर्मा और हिस्ट्रीशीटर विनोद होगे जिम्मेदार। । बिशारतगज गंज की एक महिला फिरोज बी पत्नी उरमान शाह निवासी बिशारतगज ने आज पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन बरेली को एक शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि मेरे पति ने जमीन बेची थी इसकी जानकारी हिस्ट्रीशीटर विनोद पुत्र अमरनाथ निवासी कस्बा बिशारतगज को हुई 23/07/21 को रात नौ बजे अपने दो अन्य साथियों के साथ नाजायज तंमचा लेकर महिला के घर मे घूस कर और तीन लाख रुपये की मांग करने लगा और कहा तू मुझे नहीं जानती मुझ पर दर्जनों मुकादमे चल दर्ज है आज तक किसी केश मे किसी की भी औकात नहीं है जो मेरे खिलाफ गवाही दे हिस्ट्रीशीटर अगले दिन आने को कहकर चला गया अगले दिन 24/07/21को रात आठ बजे विनोद रुपये लेने फिर महिला के घर पहूंच गया और तीन लाख रुपये ले आया इस घटना की जानकारी महिला ने थाना पुलिस बिशारतगज। एस एस पी बरेली और पुलिस महानिरीक्षक बरेली जोन बरेली के समक्ष दिनांक 28/07/21 को स्वयं उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया और आई जी आर एस पर भी शिकायत की इसके उपरांत 03/07/21 को बिशारतगज पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर विनोद को पकड लिया पुलिस ने महिला और उसके पति को थाने बुलाकर 2 लाख रूपये लेकर फैसला करने की बात की महिला के मना करने पर थाना प्रभारी ने गाली गलौज करके महिला और उसके पति को थाने से भागा दिया इतना ही नहीं एक लाख पाचास हजार रुपये लेकर हिस्ट्रीशीटर को थाने से छोड़ दिया थाने से छोटने के बाद एक बार फिर हिस्ट्रीशीटर महिला के घर जा पहूचा और गाली गलौज करते हुए पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी देकर चला गया हिस्ट्रीशीटर विनोद के अंताक से महिला का परिवार घर छोडऩे को तैयार है महिला ने बताया यादि भाविष्य मे मेरे और मेरे परिवार के साथ अगर कोई भी अनहोनी घटना होती है तो उसके जिम्मेदार बिशारतगज थाना प्रभारी मनोज वर्मा और हिस्ट्रीशीटर विनोद की होगी साथ ही घटना के सम्बंध मे थाने का सी सी टी वी चैक कराया जा सकता है. । *थाना प्रभारी बिशारतगज के अनुसार महिला के पति उरमान शाह और विनोद पहले आपस मे प्रापर्टी खरीदने बेचने का काम करते थे दोनों में हिसाब किताब को लेकर विवाद हो गया दारोगा जी ने भी अपनी जाचं रिपोट मे इस बात का खुलासा किया है*

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा