आँवला/बरेली – तीन दिन से लगातार हो रही बारिश से किसान परेशान पहले किसान को रुलाया सूखा ने अब बे मौसम बरसात की मार।

आँवला – लगातार तीन दिन से हो रही बारिश से किसान परेशान जब किसानों को अपनी धान और गन्ने की फसल को बारिश की जरूरत थी उस समय बारिश नही हुई अब किसानों की धान की फसल तैयार खड़ी है तो बरसात हो रही है किसी तरह बारिश रुके और किसान उसे काटकर अपनी जरूरत और बच्चों की जरुरत पूरी कर सके अगर बारिश ऐसे ही होती रही तो किसानो को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ेगा नहीं माबेशीओ को चारा बचेगा और नही किसान का धान सूखे के समय किसानों ने साहूकारों से कर्ज़ लेकर या बीबी बच्चों के कीमती सोने चांदी के गहने रखकर फसल को तैयार किया कि फसल सही सलामत आने पर साहूकारों का कर्जा निकाल कर अपने बच्चों की स्कूल फीस और भी जरूरत पूरी करके अगली फसल की तैयारियां कर सके मगर तैयार फसलों पर बेमौसम बारिश की बजह से किसानों के अरमानों पर पानी फिर सकता है किसान ही हमारा अन्न दाता है जब किसान ही फसल बर्बाद होने पर कर्ज से परेशान होगा तो उसका असर सभी बर्ग पर पड़ता हैं
वही आंवला तहसील क्षेत्र के गांव बरसेर सिकंदरपुर में 4 दिन से हो रही बारिश के चलते आज एक किसान के मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया परिवार मेहनत मजदूरी कर अपना व अपने परिवार का पेट पाल रहा है इस बेमौसम बारिश ने तो किसानों की फसल बर्बाद की है और वही कच्चे बने मकानों पर भी इसकी तवाही जारी है

किसान कालीचरन ने बताया तीन दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से धान की फसल को बहुत नुकशान हुआ है

किसान प्रताप सिंह ने बताया लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से किसान पट हो गया जिस समय बारिश की जरूरत थी तो बारिश नही जो अपनी जमा पूंजी लगाकर औऱ कर्ज लेकर दस बाहरहः पानी लगाकर फसल तैयार की जब फसल तैयार हो गई तो बेमौसम बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी सारी फसल गिर गई