आँवला/बरेली – सूखा पड़ने व बिजली समय से न मिलने से सूख रही अन्नदाताओं की फसलें।

आँवला – आँवला तहसील के गांव कतरोई ठाकुरान में सूखे की मार से अन्नदाता काफी मायूस दिख रहे हैं। इस बार समय से ना होने वाली बारिश से फसलों को अत्यधिक नुकसान पहुंचा है। जिसको लेकर अन्नदाता मायूस नजर आ रहे हैं। लेकिन इंद्रदेव किसानों की विनती नहीं सुन रहे हैं।यहाँ ग्राम कतरोई ठाकुरान तमाम किसानों ने अपना दर्द बताया। जहां किसानों द्वारा बताया गया कि समय से बिजली ना आने से उनकी फसलें सूख रही है। जिससे पैदावार नहीं हो पा रही। और वह लगातार कर्ज में डूबते जा रहे हैं। सभी किसानों ने सरकार से मुआवजे की गुहार लगाई है। इसी क्रम में कल्याण पाल, दंगल सिंह, अजीत, मुकेश पाल सिंह, दिनेश पाल सिंह, विजय वीर सिंह, सत्यवीर सिंह, कुंवर पाल सिंह, पप्पू सिंह, वेदपाल सिंह, नेपाल सिंह, उमेश राठौर, देवेंद्र सिंह, रमेश चौहान, रविंद्र सिंह, धर्मपाल सिंह, बाबूराम, सुखपाल सिंह, विपिन सिंह, बचन सिंह, धनपाल सिंह, अमरपाल सिंह आदि किसान उपस्थित रहे।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा