आँवला – देश में देखा जा रहा है अलग-अलग राज्यों में बाढ़ जैसे हालात हो रहे हैं। सभी नदियां उफान पर है। और एक तरफ जनपद बरेली के गांव में फसल सूख रही है। जिसका कारण है बिजली का समय से ना आना और आसमान से समय पर ना होने वाली बारिश। जिसको लेकर किसान काफी दुखी दिखाई दे रहे हैं। आज दस्तक टीम से बातचीत करते हुए किसानों ने अपना दर्द सुनाया जहां उमरयाब के पास 50 बीघा जमीन है उसी जमीन में मूंगफली, व उड़द और धान की खेती है लेकिन समय से ना होने वाली बारिश के चलते और बिजली समय से ना आने से फसलें सूख रही हैं। मुरशद बेग ने बताया कि मेरे पास 40 बीघा जमीन है समय से लाइट नहीं आ पाती जिससे मेरी फसल सूखने की कगार पर है। और खेतों पर दिन और रात रहकर जंगली जानवरों से मैं अपनी खेतों की रखवाली कर रहा हूं।वहीं शकूर किसान का कहना है मेरे पास 20 बीघा खेती में धान,उड़द, मूंगफली है। जिसको जंगली जानवरों से बचाना एक चुनौती पूर्ण हो चुका है। कर्ज में डूबते हुए किसानों ने अपना दर्द बयां किया। कर्ज समय से ना चुकाने पर वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा