आँवला/बरेली – सिरौली में लाइनमैनों की मनमानी, बढ़ा रही लोगों की परेशानी।

आँवला – सिरौली की विद्युत व्यवस्था लाइनमैनों की बड़ी लापरवाही और मनमानी के चलते बुरी तरह चरमरा गई है। शराबी हो चुके लाइनमैन किसी की नहीं सुनते है। इससेे बिजली की परेशानी हर दिन बढ़ती जा रही है जिससे लोगों में रोष व्याप्त है।
सिरौली बिजली घर और कस्बे सहित आसपास की बिजली व्यवस्था बुरी तरह से चौपट हो गई है। स्थिति यह है कि लाइनमैन सुबह से ही शराब के नशे में धुत होकर बिजली घर पर बैठते हैं। जब किसी की लाइट नहीं आती है या कहीं तार गिरने जैसी समस्या होती है नशे में धुत पड़े लाइनमैनों का फोन नहीं उठाया जाता है। यहां वह अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। यही नहीं अगर किसी व्यक्ति की लाइट खराब हो जाती है तो उनसे वसूली कर दो 1 दिन के लिए लाइट ठीक कर दी जाती है। नगर सिरौली में सबसे ज्यादा अवैध कनेक्शन देखने को मिल रहे हैं। जिसको लेकर आए दिन ट्रांसफार्मर फूंकते रहते हैं। अवैध कनेक्शन वाले अधिक लोड डाल कर बिजली जला रहे हैं। और जिन। उपभोक्ताओं ने कनेक्शन ले रखा है उनकी लाइट जल्दी ठीक नहीं हो पाती है। सूत्र बताते हैं कि अभी कुछ दिन पहले विद्युत विभाग के उच्च अधिकारी सिरौली बिजली घर पर आए थे। जिनको अनिल लाइनमैन ने गंदी गंदी गालियां दी। और अपने स्टाफ वालों को भी वह गंदी गंदी गालियां देता है। अब देखना यह होगा खबर प्रकाशित होने के बाद आखिर कब तक संबंधित अधिकारी हरकत में आते हैं।

बिना सुविधा शुल्क के ठीक नहीं करते तार
सिरौली बिजली घर पर तैनात कर्मचारी लाइनमैन बिना सुविधा शुल्क लिए कोई भी तार जोड़ने नहीं आते। जो लोग बिजली चोरी करते हैं और लाइनमैनों के शराब के पाउच या रुपए देते रहते हैं उनके तार तुरंत जोड दिए जाते हैं जबकि कनेक्शन धारकों के मोहल्लों और बस्तियों में कई दिनों तक तार टूटे पड़े रहते हैं।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा