आँवला/बरेली – सिरौली पुलिस ने 600 ग्राम अफीम के साथ तीन तस्कर पकड़े भेजा जेल।

आँवला – सिरौली थाना क्षेत्र में अफ़ीम तस्करी का काम तेजी से चल रहा है। पुलिस तस्करों को पकड़ने के बाद भी खेल करने से नहीं चूकती है। पुलिस ने दो किलो में मात्र 600 ग्राम अफीम दर्शाकर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम दरोगा पवन कुमार को मुखबिर से सूचना मिली कि हरदासपुर की बाजार के पास अफ़ीम का सौदा हो रहा है। सूचना पर पुलिस ने हरदासपुर बाजार के इलाके की घेराबंदी कर ली। यहां मंदिर के समीप दो तस्कर एक छोटा हाथी वाहन में बैठे थे जबकि एक साइकिल से खड़े होकर सौदा कर रहा था। चर्चा है कि पुलिस ने तीनों आरिफ, हिमांशु तथा नीलू निवासी हरदासपुर को पकड़ लिया जिनके पास से दो किलो अफीम बरामद होने की आम चर्चा है । इसके बाद पुलिस ने अपना खेल शुरू कर दिया। पुलिस ने छोटा हाथी को छोड़ दिया। रातभर डील होने की बात चलती रही । दो किलो अफीम बरामद करने के बाद शनिवार को कार्रवाई में छह सौ ग्राम अफीम दर्शाकर तीनों तस्करों को जेल भेज दिया।
पहले भी किया था खेल
रस्सी का सांप बनाने में माहिर सिरौली पुलिस तस्करों के साथ खेल करने में भी माहिर है। दस दिन पहले सिरौली पुलिस ने रामनगर के एक तस्कर को बड़ी डील कर छोड़ दिया था उसके स्थान पर टैंकर चालक को जेल भेज दिया था। जो काफ़ी चर्चा में रहा था। शनिवार को भी पुलिस ने छोटा हाथी को छोड़ दिया साथ ही दो किलो अफीम में से छह सौ ग्राम दिखाकर एक किलो चार सौ ग्राम अफीम पचा ली।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा