आँवला – ग्राम रामनगर में रामलीला मंचन कार्यक्रम का ब्लाक रामनगर के पूर्व ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह यादव ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। रामलीला मंचन के दौरान श्री यादव ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचंद्र जी के बताए रास्ते पर चलने की बात कही उन्होंने कहा हर घर में राम जैसे आदर्शवादी व आज्ञावादी लोग हो, भरत जैसे भाई हों, और सीता जैसी नारी हो तो ये कलयुग ही सतयुग बन जाएगा मगर आज जिस तरह के हालात हैं उसे देखते हुए तो जटायु भी हम लोगों से बहुत महान था जो कि सीता माता को बचाने के लिए रावण जैसे शक्तिशाली व्यक्ति से भिड़ गया था। वही हम लोग आज अपने गली मोहल्ले में आंखों के सामने बहन बेटियों पर होते जुल्म को यूँही देखते रहते हैं। इसलिए रामलीला को सिर्फ नाटक की तरह नहीं बल्कि प्रेरणा के रूप में देखें और यहां से जो भी सीख मिले उसे अपने जीवन में उतारने का काम करें। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि धर्म की राजनीति नहीं होनी चाहिए मगर कुछ लोग सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करते हैं। हर धर्म, हर त्यौहार समानता का संदेश देता है। हम सभी को उसकी अच्छाई अपनाकर बुराइयों को त्याग देना चाहिए। मैं हर साल ना सिर्फ रामलीलाओं में जाता हूं बल्कि उनसे कुछ सीखता भी हूं।
इस दौरान उनके साथ अरविंद यादव जिला पंचायत सदस्य, राजाराम शर्मा, मुकेश कोरी, हवी, डालचंद शर्मा, श्रीराम मासे जी, केदार यादव, रामुंद्र सिंह, कौशल शर्मा, आलोक यादव, विक्की यादव, कल्यान लोधी, ठा. रामचंद्र सिंह, निरंजन सिंह, सिपट्टर सिंह, ओमपाल सिंह, भूरे सिंह आदि ग्रामवासी मौजूद रहे। रिपोर्टर परशुराम वर्मा