आँवला/बरेली – आज़म खान के साथ हो रहे इस राजनीतिक उत्पीड़न पर विरोध : शारिक बिन सईद।

आँवला – समाजवादी छात्र सभा के छात्र संघ नेता सय्यद फ़रहान अली के नेर्तव से आँवला छात्र संघ नेता शरीक बिन सईद ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक रामपुर से संसद मो आज़म खान की तबियत फिर से बिगड़ गयी है , ऑक्सिजन लेवल काम होने की वजह से उन्हें फिर से सीतापुर जेल से मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ भेजा जा रहा है। अभी हफ़्ते भर भी नही गुज़रा उन्हें हॉस्पिटल से जेल में शिफ़्ट किया गया था। छात्र नेता शारिक बिन सईद ने कहा कि योगी सरकार राजनैतिक दुश्मनी निकालने के लिए मानवता को भी ताक पर रख दे रही है। मौजूदा संसद होने के बाद भी पूरी तरह ठीक नही हुए आज़म खान साहब को हॉस्पिटल से जेल भेज दिया गया । छात्र नेता शारिक बिन सईद ने कहा की मैं योगी सरकार से अपील करता हु की आज़म खान साहब को समुचित इलाज कराया जाए। बरेली छात्र संघ नेता सय्यद फ़रहान अली ने कहा की इतना ज़ुल्म तो कभी किसी सरकार में किसी नेता पर भी नही होता है जितना भाजपा सरकार के नेता कर रहे है कभी आज़म खान कभी विपक्ष पार्टी के नेताओ पर कभी आम जनता पर। छत्र संघ नेता शारिक बिन सईद ने कहा योगी सरकार को आज़म खान साहब को जल्दी हीं अच्छें इलाज की व्यवस्था करनी चाहये नेता किसी पार्टी का हो चाहे आम आदमी हो पर सरकार को चिंता होनी चाहये की उसकी जनता बेहाल।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा