02 जनवरी को 2023 को होगा हज़रत निर्गुन शाह मियां कुल शरीफ, 03 जनवरी को हज़रत मुर्दन सईद साहब का होगा कुल शरीफ
आँवला – हज़रत निर्गुन शाह मियां के उर्स का पोस्टर जारी हो गया है हज़रत निर्गुन शाह मियां की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी शानो शौकत से उर्स का पोस्टर जारी कर दिया है आपको बता दें कि साहिबे मज़ार की खुली करामात है मजार शरीफ के अहाते में सांप बिच्छू नहीं काटता है इस दरगाह पर बिना मजहवी मत भेद के हजारों अकीदतमंद हाजिर होकर अकीदत के फूल न्यौछावर कर मन्नतें मुरादें पाते हैं सिरौली ही नहीं बल्कि आसपास के इलाकों से जायरीन दरगाह पर चादर पोशी के लिए नातों मनकबत नारो की गूजं के साथ दरगाह पर चादर पोशी करने आते हैं उर्स में कव्वाली, मुक़ाबले, दंगल, खेल तमाशे, सर्कस, काला जादू, तरह तरह के छोटे बड़े झूलों के साथ तरह तरह की दुकानें भी लगती है यह उर्स लगभग एक महा तक रहता है यह उर्स हिंदू मुस्लिम एकता का प्रतीक है जिसमें हर धर्म के लोग आते हैं साथ ही उर्स में जुआ, अश्लील नाच गाना आदि सख्त मना है हज़रत निर्गुन शाह मियां का उर्स एक ऐतिहासिक उर्स है जो की दूर दूर तक चर्चा का विषय रहता है उर्स के दंगल में दूर दूर से नामी गिरामी पहलवान और मशहूर कव्वाल आते हैं। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा