आँवला/बरेली- कोविड-19 टीकाकरण में शारीरिक दूरी की उड़ाई जा रही हैं धज्जियाँ।

आँवला – जानकारी अनुसार कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने के लिए 31 अगस्त तक का समय बढ़ा दिया गया है। लेकिन, यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा है। टीकाकरण के दौरान कोरोना प्रोटोकाल को नजर अंदाज किया जा रहा है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सुबह कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। जिनमें महिलाएं भी शामिल थीं। यहां न तो शारीरिक दूरी का पालन कराने की सुध जिम्मेदारों को हुई और न ही मास्क की अनिवार्यता पर ही ध्यान दिया गया।
जनपद बरेली तहसील आंवला के
मझगवां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में जमकर उड़ाई जा रही रही कोविड के नियमों की धज्जियां यहां लोगों के मुंह पर न माक्स है और न ही लाइन में खड़े लोगों में दूरी तस्वीरों मे आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह कोविड प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं तस्वीरों को देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता कि सरकार के निर्देशों का स्वास्थ्य केन्द्र के जिम्मेदार अधिकारी पालन नहीं करा पा रहे हैं यहां के जिम्मदारों की घोर लापरवाही के चलते स्वास्थ्य केन्द्र को लोगों ने मोटरसाईकिलों का अड्डा बना दिया है। टीकाकरण के लिये रोजाना ऐसी भीड़ होने से ऐ घातक कोरोनावायरस महामारी लोगो में और बढ़ सकती हैं या कम होगी अब आप ही अंदाज लगा सकते हैं।

रिपोर्टर -परशुराम वर्मा