आँवला – रोटरी क्लब रोहिलखंड बरेली के सदस्यों द्वारा एक प्रशंसनीय और नवाचारी पहल करते हुए बाल दिवस की पूर्व संध्या पर विकास क्षेत्र फरीदपुर के प्राथमिक विद्यालय मटिया नगला में बाल दिवस के अवसर पर बच्चों हेतु ई-लर्निंग किट उपलब्ध करायी गयी जिसमें क्लब के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, सचिव गणेश श्रीवास्तव, व पूर्व अध्यक्ष श्री संदीप जैन द्वारा एक स्मार्ट टीवी, इनवर्टर, बैटरी तथा फ्री टू एयर चैनल्स वाला सेट टॉप बॉक्स उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा द्वारा बताया गया कि उनके क्लब के चार्टर प्रेसिडेंट संजय रेक्रीवाल और पूर्व अध्यक्ष मनीष मित्तल जी की सहायता से नीदरलैंड के रोटरी क्लब द्वारा मैचिंग ग्रांट प्राप्त हुई है जिसमें क्लब के सदस्यों द्वारा अपना आर्थिक योगदान जोड़ कर इस किट का वितरण किया जा रहा है।
चार्टर अध्यक्ष संजय रेक्रीवाल के द्वारा बताया गया कि शीघ्र ही क्लब के द्वारा तीन अन्य विद्यालयों में भी इस तरीके की किट उपलब्ध करायी जाएंगी।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रियांशी द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना एवं अतिथियों द्वारा माता सरस्वती की प्रतिमा के संमुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इसके बाद अंशु यादव द्वारा मनमोहक स्वागत गीत व प्रज्ञन्य शर्मा द्वारा वेलकम स्पीच प्रस्तुत की गयी। राज्य अध्यापक पुरस्कार व राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित विद्यालय के प्रधान अध्यापक डॉ. अमित शर्मा ने विद्यालय के विषय में पीपीटी की सहायता से स्मार्ट ढंग से बताया। सहायक अध्यापक लोचन सिंह द्वारा अतिथियों का परिचय कराया गया। इस अवसर पर निपुण बच्चे व विभिन्न ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रतियोगिताओं के विजयी बच्चों को रोटरी रोहेलखंड के पदाधिकारियों द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। हिमांशु जी, गणेश श्रीवास्तव जी व संदीप जैन जी द्वारा विद्यार्थियों व विद्यालय स्टाफ की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गयी व बच्चों को आशीष दिया। धन्यवाद ज्ञापन सहायक अध्यापक राहुल सिंह ने किया। कार्यक्रम का संचालन कक्षा चार की छात्रा नैना ने किया। इस आयोजन में एसएमसी अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह, सहायक अध्यापक लोचन सिंह, राहुल सिंह, शिक्षामित्र विम्लेश्वरी देवी, आंगनबाड़ी प्रीति शर्मा, सोमवती, धनदेवी व रूप देवी के साथ विद्यार्थियो का विशेष सहयोग रहा। विद्यार्थियों में भी जैकी, वैष्णवी, अभि शर्मा, अमित, वंश राज, अभिमान, निधि, अंजू, अंशु, सिमरन, शौर्य, वंश, साक्षी, खुशबू, सुमित, निव्या, अपराजिता, एकता, संध्या, अनन्या, जीतू, रुचि, रंजना, आकाश व रोशनी आदि का विशेष सहयोग रहा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा