आँवला/बरेली:शिक्षक दिवस पर कोरी बधाई ही नहीं शिक्षक को सरकार की ओर से प्रोटोकॉल निर्धारित हो- जगदीश चन्द्र सक्सेना।

आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना के अनुसार मन्त्री, सांसद, विधायक व प्रशासनिक व न्यायिक अधिकारियों का प्रोटोकॉल है पर शिक्षको का कोई प्रोटोकॉल निर्धारित नहीं है।
उक्त कारण से शिक्षकों को उचित सम्मान व पहचान नहीं मिल पाता जिसका वह अधिकारी है। कुछ देशों में शिक्षकों के सम्मान में न्यायालय में शिक्षक के उपस्थित होने पर जज खडे़ हो जाते हैं और शिक्षक को कुर्सी उपलब्ध करा कर ही बैठते हैं।
भारत में शिक्षकों का कोई विशेष सम्मान नहीं मिल पाता यह ही कारण है कि वे अपने शिष्यों को नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ा पाते।
‌शिक्षक दिवस पर हम शिक्षकों के सम्मान दिए जाने की मांग करते हैं।

जगदीश चन्द्र सक्सेना
प्रदेशाध्यक्ष
बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश
मोबाइल – 9219196917

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा