आँवला/बरेली – भेड़िए के हमले से नीलगाय की हुई दर्दनाक मौत।

आँवला – सिरौली के गांव शाहपुर के जंगल में भेड़िए के हमले से नील गाय के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। आज सुबह लगभग 8:00 बजे शाहपुर और सुहावा के किसान अपने खेतों पर जा रहे थे।इसी दौरान किसान मगरूम अपने खेत पर काम करने के लिए गया हुआ था। तभी उसने सामने देखा कि भेड़िया आ रहा है जिसको देखकर वह काफी डर गया और भेड़िया से बचने के लिए अपने ट्यूबेल पर आ गया। बड़ी-बड़ी घास में नील गाय का बच्चा जख्मी हालत में छटपटा रहा था। किसान मगरूम ने खेतों पर काम कर रहे लोगों को एकत्र कर लिया। और शोर-शराबा करके भेड़िया को भगा दिया। नील गाय के बच्चे के पास जाकर देखा तो उसका पेट बुरी तरह से फट चुका था। और कुछ ही देर में नीलगाय के बच्चे की मौत हो गई। स्थानीय किसानों का कहना है कि कुछ दिन पहले भेड़िए के हमले से एक महिला की दर्दनाक मौत भी हो गई। भेड़िए के डर को लेकर किसानों में दहशत का माहौल व्याप्त हो चुका है। किसान अपने खेतों पर जाने से डर रहे हैं। इस बात की सूचना हिंदू रक्षा दल को दी गई वही मौके पर पहुंचे हिंदू रक्षा दल के जिला अध्यक्ष आशीष कठेरिया एवं महामंत्री विवेक गुप्ता ने नील गाय के बच्चे की दर्दनाक मौत पर दुख जाहिर किया। और किसानों को भेड़िए से सावधान रहने के लिए कहा गया। किसानों का कहना है तीन से चार भेड़िया उनके जंगल में जंगली जानवर एवं पालतू जानवरों को अपना निवाला बना रहे हैं। सभी किसानों ने उन भेड़ियों को पकड़वाने की मांग की है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा