आँवला/बरेली – अपनी ही जमीन पर कब्जा पाने के आधिकारीऔ के चक्कर लागते लागते थक गया कल्लू।

आँवला – बरेली की तहसील सदर के गांव विरिया नारायणपुर एक अनोखा मामला सामने आया है विरिया नारायणपुर के ही कल्लू पुत्र मुशी लाल ने बताया कि उसका गाटा संख्या 227 रकबा 0.0380 हैक्टेयर व गाटा सं० 328 रकबा 0.1610हेक्टेयर विरिया नारायण पुर मे स्थित हैं कल्लू कुछ दिनो के लिए काम करने बाहर चला गया था इस दौरान उसके गाटा संख्या के सह खातेदार तुलसी व तारावती का भान्जा हरीराम और हरीराम का दमाद नरेश कुमार निवासी मढीनाथ बरेली ने कल्लू के हिस्से की जमीन पर हेकड़ी और दबंगई के बल पर अवैध कब्जा कर लिया है कल्लू की आय का एक मात्र साधन यह ही खेती करने की जमीन है कल्लू एक सीधा साधा अनपढ़ मजदूर है कल्लू ने इस मामले में 06 /07/2018मे एक शिकायत पत्र जिलाधिकारी बरेली को दिया जिस पर तहसीलदार कानूनगो और लेखपाल ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था लेकिन कुछ दिनो बाद इन लोगों ने समझौते से इनकार कर दिया अब कल्लू अपनी ही जमीन पर कब्जा लेने को आला अधिकारियों के चक्कर लगाते लगाते थत चूका हैं अब देखना यह है कि क्या कल्लू को अपनी ही जमीन पर कब्जा मिल पाऐगा या नहीं।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा