आँवला – बीते मंगलवार को थाना विशारतगंज में एक दरोगा द्वारा पत्रकार के साथ अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है।
आपको बता दें पत्रकार संतप्रसाद शर्मा ईएन आई दैनिक सांध्य समाचारपत्र से आंवला तहसील रिपोर्टर के पद पर कार्यरत हैं आरोप है कि वह मंगलवार को थाना विशारतगंज में खबर के विषय में गये थे तभी वहां मौजूद दरोगा अली मियां जैदी ने कहा “तू कौन है पत्रकार ने कहा मैं एक पत्रकार हूं तो दरोगा ने कहा तेरे जैसे कितने पत्रकार आते जाते रहते हैं भाग जा तू यहां से बरना तुझे ठोककर हबालात में डाल दूंगा तेरे जैसे और पत्रकार भी यहां आये तो उन्हें भी झूठा मुकदमा लगाकर जेल में डलवा दूंगा ज़िन्दगी भर जमानत कराते फिरोगे ” घटना से क्षेत्रीय पत्रकारों में थाना विशारतगंज पुलिस के रवैए के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है क्षेत्र के सभी पत्रकार संगठनो ने बुधवार को तहसील मुख्यालय पर एकत्रित होकर पत्रकार एकता जिंदाबाद जिंदाबाद के नारों के साथ क्षेत्राधिकारी आंवला को ज्ञापन देकर थाना विशारतगंज के तैनात दरोगा अली मियां जैदी को सस्पेंड किये जाने उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की संगठनों के सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने बताया थाना विशारतगंज पुलिस का रवैया पत्रकारों के प्रति ठीक नहीं हैं ये कोई नया मामला नहीं बीते दिनों अली मियां जैदी के द्वारा एक पत्रकार को और धमकाया गया था कि तू पत्रकार हैं तो क्या करेगा तेरी कोई औकात नहीं चुपचाप रह। पूर्व में भी थाना विशारतगंज के दो कांस्टेबलों द्वारा एक पत्रकार व उसके परिजनों को गाली गलौज करने का मामला सामने आया था आईरा संगठन के तहसील अध्यक्ष सचिन सक्सेना व पत्रकार समाज कल्याण समिति के पूर्व प्रदेश महासचिव अवधेश यादव व अन्य पदाधिकारियों ने बताया जब से थाना विशारतगंज में इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने थाने का चार्ज संभाला है तब से किसी न किसी रूप में पत्रकारों को थाना विशारतगंज पुलिस द्वारा प्रताड़ित किए जाने के मामले ज्यादा आये हैं क्या थाने में दरोगा, कांस्टेबलों को थानाध्यक्ष ने पत्रकारों से अभद्रता करने की छूट दे दी है इनसे पहले आये थानाध्यक्ष के कार्यालय में इस तरह कोई घटनाएं सामने नहीं आई थी
पीड़ित पत्रकार संतप्रसाद शर्मा ने बताया उपर्युक्त मामले में सीओ आफिस में पत्रकार संगठनो द्वारा ज्ञापन दिये जाने के दौरान उक्त दरोगा ने पंहुचकर माफी मांगी लेकिन थाना विशारतगंज में लगातार पत्रकारों के साथ हो रही घटनाओं से पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त है इसलिए संगठनों के सभी पदाधिकारियों ने व सदस्यों ने उक्त दरोगा अली मियां जैदी को सस्पेंड किए जाने की मांग की ऐसा न होने पर पत्रकार संगठनो द्वारा धरना प्रदर्शन किया जायेगा पत्रकारों ने बताया दरोगा के इस कृत्य से उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है। रिपोर्टर – परशुराम वर्मा