आँवला/बरेली – निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों को बन्द कराना चांहती है सरकार, केवल निजी मदरसे ही रहें गे शेष- जगदीश चन्द्र सक्सेना।

आँवला – मान्यता प्राप्त स्कूलों के संगठन बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेशाध्यक्ष जगदीश चन्द्र सक्सेना ने बेसिक शिक्षा विभाग के नये आदेशों का हवाले से बताया कि अब गहन जांच के बाद जिन स्कूलों में प्रशिक्षित टी इ टी उत्तीर्ण शिक्षक, शिक्षिकायें नहीं होंगे उन स्कूलों के प्रबन्धकों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। रुपए बीस हजार से कम वार्षिक शुल्क लेनें वाले स्कूल ऐसा करने में अस्मर्थ हैं और विभाग की सख्ती के बाद उनमें ताले लग जायेंगे। गैर मान्यता प्राप्त स्कूल संचालित करने पर रुपए एक लाख का जुर्माना है उसके बाद प्रतिदिन रुपए दस हजार रोज।जबकि गैर मान्यता प्राप्त मदरसे संचालित किए जा सकते हैं और उनके शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण की बाध्यता भी नहीं है।श्री सक्सेना ने शासन को आगाह किया कि अगर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर सख्ती की गई तो संचालक गण उन्हें मदरसों में रुपान्तरित कर देंगे। समस्या से निबटने हेतु बेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेश की प्रदेश प्रबन्धकारिणी की बैठक बरेली में शीघ्र आहूत की जायेगी।जगदीश चन्द्र सक्सेनाप्रदेशाध्यक्षबेसिक शिक्षा समिति उत्तर प्रदेशमो- 9219196917 रिपोर्टर – परशुराम वर्मा