आँवला/बरेली – हरे भरे पेड़ कटान मामले में जांच में पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी शीशपाल बिष्ट।

आँवला – बता दे 1 सप्ताह पहले सिरौली थाना क्षेत्र गांव लीलौर बरसेर मार्ग पर खड़े सरकारी चन्दनीयां के मोटे व हरेभरे पेड काटकर बेचने का आरोप लगाया गया था जिसकी सिकायत लीलौर निवासी बिनोद कुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी आँवला से की गई थी और जांच कराने की गुहार भी लगाई गई थी

बताया गया था की ग्राम प्रधान आरती देवी यह पति अंकित और अमरपाल पर लीलौर बरसेर मार्ग पर खड़े सरकारी व हरे भरे मोटे चंदनिया के पेड़ दबंगई दिखाते हुए कटवा कर बेच दिए थे जिसकी शिकायत गांव के ही भाजपा नेता विनोद कुमार सिंह ने उप जिलाधिकारी से की थी उप जिला अधिकारी ने भी मामले में गंभीरता लेते हुए जिसका लेटर वन क्षेत्राधिकारी शीशपाल बिष्ट को दिया था जिसकी जांच को आज पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी ने मामले को देखते हुए प्रधान पति अंकित ससुर अमरपाल पर कार्रवाई की बात कही है।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा