आँवला – कस्बा सिरौली के मोहल्ला फरजन्द नगर में स्थित दरगाह हज़रत शाह निर्गुन मियां बाबा के चौराहे पर वर्षों से नगर पंचायत सिरौली द्वारा गाड़ियों से कूढ़ा डलवाया जा रहा था जिसके ढेर ने विशालकाय रुप ले लिया। उक्त कूढ़े के ढेर की वजह से आम रास्ता भी तंग हो गया था तथा राहगीरों का निकलना भी दुश्वार हो चुका था वहीं इसी रास्ते पर मस्जिद व मन्दिर एवं दरगाह भी है जहां पहुंच पाना लगभग असम्भव सा हो पा रहा था। मोहल्ला वासियों ने कई बार इसकी शिकायतें कीं परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई तब थक-हारकर मोहल्ला वासियों ने उक्त परेशानी से नगर पंचायत सिरौली के सम्भावित चेयरमैन प्रत्याशी सैयद शाह आलम को अवगत कराया जिसके पश्चात सैयद शाह आलम ने तत्काल कार्यवाही करते हुए प्रश्नगत कूढ़े का विशालकाय ढेर नगर पंचायत द्वारा ही उठवाया तथा जेसीबी मशीन द्वारा दिन भर लेवलिंग का कार्य कराकर मोहल्ला वासियों को प्रश्नगत संकट से निजात दिलाई। पूंछे जाने पर मोहल्ला वासियों ने सैयद शाह आलम को दिल से शुक्रिया अदा किया तथा उन्हें पुलिया के कारण भरे पानी की समस्या से भी अवगत कराया। सैयद शाह आलम ने मोहल्ला वासियों को भरोसा दिलाया कि वह बहुत जल्द चौराहे पर पुलिया के कारण भरे पानी से भी निज़ात दिलायेंगे। सैयद शाह आलम ने कहा कि अपनी जेब से खर्च करके तो कोई भी इंसान काम करा सकता है लेकिन कलम चलाकर सरकार से तत्काल काम कराने वाले इन्सान को ही असल लीडर कहा जा सकता है। स्थानीय जनता की मानें तो सैयद शाह आलम का काफिला दिन व दिन जीत की ओर अग्रसर है। जनता का कहना है कि एक ग़रीब ही ग़रीब के दुख को समझ सकता है। सैयद शाह आलम पैसों से ग़रीब इसलिए हैं कि वह बगैर रकम लिये लोगों की मदद करते हैं जबकि दूसरे नेता हर काम में दलाली खा रहे हैं। वहीं स्थानीय जनता का कहना है कि सैयद शाह आलम पैसों से ग़रीब हो सकते हैं लेकिन कलम के धनि हैं और जनता को अपने काम के लिए पैसों का नहीं वल्कि कलम कलम धनि चेयरमैन चाहिए।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा