आँवला – भिण्डौरा गांव मे बिजली बनी सिरदर्द इस भीषण भरी गार्मी मे हर दिन बिजली गुल हो जाना चिंता का विषय बनता जा रहा है विभाग की लापरवाही या लाइनमैनों की काम के प्रति उदासीनता जो हर दिन खराब हो जाता गांव का ट्रासफार्म नहीं देते जिम्मेदार अधिकारी भी इस और ध्यान कुछ गांव वालो का कहना है लाइनमैन खुद चाहते है कि हर दिन खराब हो गांव का ट्रांसफार्मर क्योंकि इनको हरबार सही कराने के लिए गॉव से चंदा इकट्ठा कर दक्षिणा जो मिलती है एक लाइनमैन ने तो सरी हदे पार करते हुए गांव में कहते है चार पॉच हजार रुपए दो सही हो जाऐगा सही होने के बाद भी आधे गांव में लो बोल्टेज की समस्या बनी रहती है गांव की आवादी और गांव में लगे हुए मीटरों की संख्या को देखते हुए गांव में कम से कम एक और बडा ट्रासफार्म विभाग को गांव मे दाक्षिण भागा मे भी लगना चाहिए. गांव के जुनैद खान ने बताया गांव में आज एलान हुआ है जिसकी जितनी हैसियत उसी हिसाब से पैसे दो क्योंकि ट्रांसफार्मर सही होगा इसी गांव के यासिर खान ने भी बताया गांव में पैसे इकट्ठे हो रहे है लाइनमैनों ने मागे है ट्रासफार्म की मरम्मत के लिए. । *जेई साजानसिंह ने बताया किसी को भी पैसे देने की कोई जरुरत नहीं है कल गाडी आएगी और गांव का ट्रासफार्म बदल जाएगा और गांव में बिजली की झमता वृद्धि को देखते हुए जल्दी एक और ट्रांसफार्म गांव के दूसरी साइट में लगा दिया जाएगा।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा