आँवला/बरेली – बरसात के बाद भी हजारों भक्तों ने एकादशी पर मनौना धाम पर भक्तों ने किए खांटू श्याम के दर्शन,लगी रहीं लम्बी कतारें।

आँवला – एकादशी के पावन पर्व पर मनौना स्थित निर्माणाधीन खांटू श्याम मंदिर पर बुधवार को एकादशी के अवसर पर एक लाख से अधिक लोगों ने खांटू श्याम के दर्शन किए।बुधवार को भक्तों की भीड़ के कारण पिछले सभी रिकार्ड टूट गए।आंवला-विसौली रोड़ पर आंवला की तरफ व विसौली की तरफ भक्तों की लम्बी लाइनें लग गई।बरसात व मौसम खराब होने के बाद भी मनौना धाम पर श्रद्धालुओं ने जमकर बाबा का गुणगान किया व दर्शन किए।बुधवार को एकादशी के अवसर पर राजस्थान,दिल्ली,मध्यप्रदेश,आसाम,बिहार,हरियाणा, पंजाब आदि प्रदेशों के श्रद्धालु निशान यात्रा,दंडबत यात्रा,तथा गाडियों व अन्य साधनों से बाबा श्याम के दरवार में पहुंचे।इस दौरान हजारों की संख्या में मनौना धाम पहुंचकर भक्तों ने अर्जियां लगाई व प्रसाद चढाकर पूजा अर्चना की।दंडवत यात्रा करने वाले भक्त कई-कई किलोमीटर से मनौना पहुंचे।भक्तों की लाइनें रात्रि से ही शुरु हो गयी थी।पांच हजार से अधिक भक्तों ने दण्डवत यात्रा के दौरान बाबा के दर्शन किए।जो अपने आप में रिकार्ड है।मंदिर परिसर में बाबा श्याम के भजनों का भव्य कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।हजारों भक्तों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस दौरान 150 से अधिक सेवादार भक्तों की सेवा में लगे रहे।सेवादार सिफ्ट के अनुसार भक्तों की सेवा करते रहे।मंदिर समिति के द्वारा भक्तों के दर्शन के लिए उचित व्यवस्था की गई थी।मंदिर कमेटी द्वारा पार्किंग की निशुल्क व्ववस्था की गई है।वाहन पार्किंग में सेवादार व्ववस्था बनाने में लगे रहे।पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा हेतु मौजूद रहा।