आँवला – जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान ने नगर के चाचा नेहरू बाल मंदिर इंटर कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। वह विभिन्न कक्षाओं में गये तथा कक्षाध्यापकों के सामने ही ब्लैक बोर्ड पर चॉक लेकर स्वयं शिक्षण कार्य करने लगे तथा बच्चों से जीके सहित साइंस, कैमिस्ट्री आदि विषयों पर चर्चा कर उनका मेंटल टेस्ट भी लिया। निरीक्षण के दौरान जब वह कक्षा 10 में पहुंचे तो वहां पर गणित के विषय में माध्यिका पढाई जा रही थी श्री प्रधान के पूछने परं छात्र-छात्रायें दशमलव का मतलब व उसकी वैल्यू नहीं बता पाये।बाद में पत्रकारों से वार्ता में श्री प्रधान ने कहा कि निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्यतछ खराब होने के कारणों से प्रधानाचार्य छुटटी पर मिले, कक्षा मे अध्यापकगण शिक्षण कार्य कर रहे थे बताया कि अध्यापको को जिस प्रकार शिक्षण कार्य करना चाहिये उसमें थोडी कमी है। जो भी पढाया जाये वह विधार्थियों की समझ में आये इस प्रकार का शिक्षण कार्य पर जोर देना होगा। कमजोर छात्रों के लिये अलग से क्लास लगाई जाये ऐसे छात्रों पर अध्यापकों को अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। वहीं उन्होनंे बताया कि जूनियर की किताबे आ चुकी है शीघ्र ही वितरित कर दी जायेगी। तथा गणवेश के पैसे अभिभावक के बैंक खाते में सरकार की योजना के तहत भेजें जायेगें।
रिपोर्टर – परशुराम वर्मा