पीलीभीत में पीटीआर की खूबसूरती के कायल हुए अमेरिकी दंपती

कलीनगर के पर्यटन सत्र शुरू होने के बाद पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) की रौनक लगातार बढ़ रही है। आम सैलानियों के अलावा विदेशी मेहमान भी पीटीआर घूमने आ रहे हैं। शनिवार को अमेरिका निवासी भारतीय मूल के चिकित्सक अपनी पत्नी के साथ पीटीआर घूमने पहुंचे। विदेशी दंपती ने महोफ रेंज में रात्रि विश्राम किया।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व के पर्यटन स्थल के द्वार खुलने के बाद से ही सैलानियों की आमद शुरू हो गई। जनपद के अलावा बाहरी राज्यों से भी सैलानी पीटीआर और चूका बीच देखने पहुंच रहे हैं। पहले ही दिन से विदेशी मेहमानों की आमद भी शुरू हो गई। यूएसए के दो विदेशी मेहमान दो दिन तक पीटीआर घूमे थे।

शनिवार को अमेरिकी दंपती पीटीआर घूमने आए। मूल रूप से मुंबई के रहने वाले चिकित्सक उर्मिल शर्मा कई सालों से अमेरिका में चिकित्सकीय कार्य कर रहे हैं। शनिवार को वह अमेरिका निवासी पत्नी ऐमी के साथ पीटीआर पहुंचे। उत्तराखंड के रामनगर के वन्यजीव प्रेमी इमरान खान ने विदेशी दंपती के घूमने की बुकिंग कराई थी। दूसरे शिफ्ट से सफारी घूमकर प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया। ऐमी ने जंगल और चूका बीच की खूबसूरती की खुलकर तारीफ की। जंगल से सटे एक होटल में देशी पकवान का आनंद लिया। यहां माधोटांडा निवासी शिक्षक तारिक खा

न से मुलाकात कर क्षेत्र के बारे में जानकारी जुटाई।