बरेली-राष्ट्रीय कार्डिनेटर ने अखिल भारतीय अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कार्यकर्ताओं में जोश भरा

बरेली। आज जिला कांग्रेस कमेटी के शाहमत गंज चौराहा स्थित जिला कार्यालय पर अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर शमीम अल्वी ने 6 सितंबर को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रथम बार पहुंच रहे अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के स्वागत की तैयारियों के संबंध में बैठक की बैठक में
उपस्थित कांग्रेस जनो और अल्पसंख्यक विभाग के पदाधिकारियों ,कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के नेशनल कोऑर्डिनेटर शमीम अल्वी ने कहा की अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष जनाब इमरान प्रतापगढ़ी जी प्रथम बार लखनऊ आ रहे हैं कार्यकर्ताओं में बहुत ही उत्साह और जोश है वहां पर होने वाले एक महासम्मेलन को भी वह संबोधित करेंगे पूरे उत्तर प्रदेश से उनके स्वागत के लिए कांग्रेस जन लखनऊ पहुंचेंगे उन्होंने कहा कि आने वाला समय अब कांग्रेस का है और आगामी विधानसभा चुनावों में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी सरकार बनाने जा रही है अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष जुनैद हुसैन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा की हम लोगो को राष्ट्रीय अध्यक्ष का इतना गर्मजोशी से स्वागत करना है कि प्रदेश के लोगों को सोचने पर मजबूर होना पढ़ेगा की बरेली जिले से इतनी बड़ी तादात में कार्य कर्ताओं ने स्वागत किया है आपको बताना जरूरी है की अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला चेयरमैन जुनैद हुसैन को जब से राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी के कार्यक्रम की सूचना मिली है तब से बराबर पार्टी कार्यकर्ताओं से संपर्क करने में लगे है हमारे संवाददाता द्वारा उनसे पूछने पर उन्होंने बताया की हम राष्ट्रीय अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी का जोर शोर से स्वागत करेंगे जिससे एक मिसा कायम हो जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा अशफाक सकलैनी ने कहा की आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में इस बार बहुत बड़ा उलटफेर होने जा रहा है कांग्रेस पार्टी लगातार जनहित के मुद्दों को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक कांग्रेस के नेता अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की महासचिव उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी जी और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय अजय कुमार लल्लू जी संघर्ष कर रहे हैं और उनका यह संघर्ष प्रदेश की जनता देख रही है कि किस तरह से करोना महामारी के चलते लॉकडाउन में केंद्र और उत्तर प्रदेश की भा जा पा सरकारों ने सिर्फ हवा हवाई काम किए जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं किया हर वर्ग आज परेशानी के दौर से गुजर रहा है और वह तैयार बैठा है इसका जवाब देने की के लिए। उपस्थित कांग्रेस जनों में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डॉक्टर मेहंदी हसन, अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष जुनेद हुसैन, हाजी इस्लाम बबलू,121विधान सभा नवाबगंज से संभावित प्रत्याशी कुतुबुद्दीन अंसारी, कृष्ण कांत शर्मा, जिला महासचिव जिया उर रहमान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव जुनैद हसन एडवोकेट, पाकीजा खान, नीतू गौरव, इकरार अली, डॉक्टर हशमत अली, याकूब अली ,जुल्फिकार ,मुजाहिद, आदित्य सिंह ,राम भरोसे लाल मौसम, राजकुमार गौतम, मोहम्मद हसन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।