पीलीभीत में 11.24 लाख बच्चों को खिलाई जाएंगी एल्बेंडाजोल की गोली

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिलाधिकारी ने शहर के मोहल्ला तखान स्थित प्राथमिक विद्यालय में फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाते हुए इसके बारे में बताया। जिले में 1124940 बच्चों को गोलियां खिलाईं जाएंगी।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार ने स्कूल में मौजूद बच्चों को बताया कि एल्बेंडाजोल की गोली खाने से कृमि रोग नहीं होता है। इस बीमारी से बचाने के लिए प्रदेश स्तर पर हर साल राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाता है, ताकि लोग बीमारी से दूर रहें।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आलोक कुमार ने बताया कि प्रदेश से जिले को 1124940 बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोलियां खिलाए जाने का लक्ष्य मिला है। राष्ट्रीय कृमि दिवस का मापअप राउंड 17 अगस्त को चलेगा। इसमें छूटे बच्चों को गोलियां खिलाई जाएंगी। कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी, निजी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों को गोलियां खिलाईं जाएंगी।….विद्यार्थियों से सुनी कविताकार्यक्रम के बाद ही जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय में कक्षा 5 के विद्यार्थियों से पढ़वाकर देखा एवं कविता सुनी। शिक्षा की गुणवत्ता को परखा। इस दौरान उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए कि शिक्षा में और सुधार लाया जाए तथा समय-समय पर स्वयं आकस्मिक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि पठन-पाठन का कार्य सभी अध्यापक समय सारणी के अनुसार करें। जिससे शिक्षा में सुधार लाया जा सके।