पीलीभीत के घर-घर बांटे जाएंगे राम नगरी अयोध्या से आए अक्षत, आरएसएस की ओर से चलेगा विशेष अभियान

पीलीभीत में राम नगरी अयोध्या से आए अक्षत गांव-गांव जाकर घर-घर बांटे जाएंगे। इसको लेकर जिले में जगह-जगह कार्यक्रम किए जा रहे हैं। रविवार को बरखेड़ा व बीसलपुर में हुए कार्यक्रमों में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के पदाधिकारियों ने इस बारे में लोगों को जानकारी दी।

बरखेड़ा कस्बे के कृष्ण लीला मैदान पर श्री राम मंदिर तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए पूजित अक्षत वितरण खंड समन्वय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में आरएसएस के विभाग संघचालक ओमप्रकाश ने अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया 1 से 15 जनवरी तक क्षेत्र के प्रत्येक गांव में राम मंदिर निमंत्रण एवं अक्षत प्रत्येक घर में पहुंचाए जाएंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से प्रत्येक घर में अक्षत पहुंचाने के लिए तैयार रहने को कहा।

बीसलपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य सुरेश चंद्र ने रविवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित खंड स्तरीय हिंदू सम्मेलन में कहा कि इस अभियान के तहत अयोध्या से आए अक्षत घर-घर बांटे जाएंगे। अक्षत के साथ भगवान श्रीराम का फोटो भी दिया जाएगा। इस दौरान सभी मंदिरों में रामायण और हनुमान चालीसा का पाठ होगा। शाम को दुकानों और घरों में दीपावली जैसी सजावट की जाएगी।