यूपी विधानसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है. वहीं, 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. इस बीच तीसरे चरण के प्रचार के आखिरी दिन सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने उन्नाव में दम भरा है. इस दौरान उन्होंने बातचीत में कहा कि तीसरे और चौथे चरण में समाजवादी पार्टी दोहरा शतक लगाने जा रही है.वहीं, सपा प्रमुख और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं की जुबान बता रही है कि वह बुरी तरह हार रहे हैं. साथ ही कहा कि झूठ का फूल उत्तर प्रदेश में अब नहीं आने वाला है.
भाजपा पर लगाया ये बड़ा आरोप
अखिलेश यादव ने मैनपुरी के करहल विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल पर हुए
हमले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि करहल में बीजेपी के प्रत्याशी ने खुद ही साजिश रची, जनता को सब पता है. यही वजह है कि करहल की जनता वोट से जबरदस्त चोट करने वाली है. बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में हैं. वहीं, भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री और आगरा के सांसद एसपी सिंह बघेल उनको टक्कर दे रहे हैं. यही नहीं, इस सीट पर दोनों दलों की तरफ कई दिग्गज प्रचार कर चुके हैं, जिसमें मुलायम सिंह यादव, अमित शाह, शिवपाल सिंह यादव, सीएम योगी आदित्यनाथ आदि नाम शामिल हैं.
किसानों को लेकर भाजपा पर कसा तंज
सपा प्रमुख ने कहा कि बीजेपी की नीतियों से किसान पहले से परेशान था, लेकिन समाजवादी पार्टी किसानों की लड़ाई में साथ थी, साथ है और रहेगी. इसके साथ कहा कि बीजेपी सरकार ने किसान भाइयों से झूठ बोला है. ना तो किसान भाइयों की आय दोगुनी हुई ना ही उनकी फसल का उन्हें उचित मूल्य मिला. वहीं, लखीमपुर खीरी कांड के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर भी उन्होंने बयान दिया है. अखिलेश यादव ने कहा कि इस कांड में मुख्य आरोपी की जमानत का कारण सरकार की ढिलाई का नतीजा है.