उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में सोमवार को बेवर के जजेड़ा गांव सपा प्रमुख अखिलेश यादव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा सरकार आने पर डीएम आवास खाली कराने का दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि वे डीएम आवास में महापुरुषों की प्रतिमाएं लगवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने महंगाई व अन्य मुद्दों पर भी भाजपा सरकार को घेरा।
सपा अध्यक्ष, जजेड़ा स्थित सपा नेता रामशरण यादव के आवास पर एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। मैनपुरी के चौराहों पर भाजपा सरकार द्वारा प्रतिमाएं लगवाए जाने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा चौराहों पर कब्जा कर रही है, जिससे नेताजी, लोहिया, जेपी या अन्य किसी नेता व महापुरुष की प्रतिमाएं न लग सकें। पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार आने पर वे जिलाधिकारी आवास खाली करवाकर उसमें सभी महापुरुषों की मूर्तियां लगवा देंगे।
दरअसल, दो दिन पहले ही पर्यटन मंत्री ने कहा था कि अगर अखिलेश यादव आग्रह करेंगे तो वे नेताजी की प्रतिमा भी लगवा देंगे। इसके अलावा उन्होंने बिजली और महंगाई पर भी भाजपा सरकार को घेरा। कहा कि जमाखोरों को लाभ पहुंचाने के लिए महंगाई बढ़ाई जा रही है। मूलभूत सुविधाएं ध्वस्त हैं। लखनऊ में प्रसव के दौरान एंबुलेंस ने मिलने से बालिका की मौत पर भी उन्होंने सरकार को घेरा।
कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं। रालोद प्रमुख जयंती चौधरी के एनडीए में शामिल होने के कयास पर उन्होंने कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान देती रहती है। इसके बाद वे घिरोर के नगला मंगली में अयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चले गए। इस दौरान सपा जिलाध्यक्ष आलोक शाक्य, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, रामनरायन बाथम, विधायक बृजेश कठेरिया, ओमशरण, रामशरण समेत अन्य सपाई मौजूद रहे।
चुनाव आयोग को बनाना चाहते हैं बीजेपी आयोगचुनाव अधिकारियों की चयन प्रक्रिया से मुख्य न्यायाधीश को बाहर करने के निर्णय पर भी सपा प्रमुख ने भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार चुनाव आयोग को बीजेपी आयोग बनाना चाहती है। यही कारण है कि लोकसभा उप चुनाव में मैनपुरी की जनता का वोट काटे जाने की शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। छुट्टा गोवंशों की समस्या से भी निजात न दिलाने पर उन्होंने सरकार को अयोग्य ठहराया।