पीलीभीत: लाल बाबा की बरसी पर किया गयाअखण्डपाठ एवं विशाल भण्डारा का आयोजन

पूज्य संत रामदास उर्फ लाल बाबा महाराज की पुण्यतिथि ( बरसी ) के उपलक्ष्य में चल रहे अखण्डपाठ का पूर्ण आहुति देकर समापन हुआ। अखण्डपाठ के समापन के बाद आश्रम पर भण्डारा आयोजित किया गया।
पूरनपुर क्षेत्र के ग्राम अमरैया कलां में प्रसिद्ध व प्राचीन लाल बाबा का आश्रम स्थित है। मन्दिर आस्था का बहुत बड़ा केन्द्र है। इस पर आने वाले श्रद्धालुओं की मनोकामना पूरी होती है। मनोकामनाएं पूर्ण होने से श्रृद्धालुओं का तांता लगा रहता है। ग्राम महादिया के पंडित सन्तोष शुक्ला ने महाराज की बरसी पर 15 अगस्त को अखण्डपाठ शुरू किया था। शनिवार को पूर्ण आहुति व हवन करके अखण्डपाठ का समापन हुआ। मन्दिर के पुजारी कन्हईदास ने पूजा अर्चना कर ठाकुरजी के भोग लगाकर भण्डारे का प्रारम्भ किया। भण्डारा में ठाकुर भोग के बाद कन्याभोग तथा साधु भोग के साथ साथ दक्षिणा देकर भण्डारा पूर्ण श्रद्धा से प्रारम्भ हुआ।
भण्डारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रविन्द्र कुमार नन्द, रामू आचार्य, बाबा फूलचन्द, दयाराम राजपूत, रायबहादुर कुशवाह, पवन कुशवाह, रामपाल, आदि मौजूद रहे। इसके अलावा जिला पंचायत अध्यक्ष पति गुरुभाग सिंह जी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा सुषमा देवी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा अमित वाल्मीकि, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आशुतोष दीक्षित जी, सांसद प्रतिनिधि मिलाप सिंह, विहिप नगर अध्यक्ष रामबाबू राठौर, साईं गर्ल्स डिग्री कालेज के प्रबंधक रजत सक्सेना, रुमसिंह यादव, हिन्दू युवा वाहिनी नगर अध्यक्ष एडवोकेट विष्णु वर्मा आदि लोग भण्डारे में शामिल हुए।