मैनपुरी में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद बोर्ड परीक्षा पर नजर, बेहद कड़ी निगरानी में पहुंचे प्रश्नपत्र

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की खबर के बाद बोर्ड परीक्षा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। मैनपुरी में सोमवार को यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र कड़ी निगरानी के बीच परीक्षा केंद्र पर लाए गए। राजकीय इंटर कॉलेज से जिला विद्यालय निरीक्षक अजय कुमार सिंह, एसडीएम सदर अभिषेक कुमार और सह जिला विद्यालय निरीक्षक रघुराज सिंह पाल की देखरेख में प्रश्नपत्रों का वितरण कराया गया।

22 फरवरी से शुरू होने जा रही यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 99 केंद्र बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर 62031 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज से प्रश्नपत्र परीक्षा केंद्रों पर पुलिस निगरानी के बीच भेजे गए।

स्टेटिक मजिस्ट्रेट को सौंपी गई जिम्मेदारी
जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि सभी केंद्र व्यवस्थापक, बाह्य केंद्र व्यवस्थापक और स्टेटिक मजिस्ट्रेट को प्रश्नपत्रों के रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी गई। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आगरा रोड मैनपुरी पर सुबह 10 बजे से ही प्रश्नपत्र के लिए केंद्र व्यवस्थापकों ने पहुंचना शुरू कर दिया था। दोपहर करीब एक बजे से प्रश्नपत्र के बंडल वितरित होना शुरू हुआ।

ओएमआर शीट का भी किया गया वितरण
नोडल सेंटर राजकीय इंटर कॉलेज से सोमवार को हाईस्कूल परीक्षा के लिए ओएमआर शीट का वितरण भी किया गया। हाईस्कूल की परीक्षा में 20 बहुविकल्पीय प्रश्नों के जवाब परीक्षार्थियों को ओएमआर शीट पर देने होंगे। ओएमआर शीट को भरने के लिए पहले ही परीक्षार्थियों को अभ्यास कराया जा चुका है।

स्ट्रांग रूम पर पुलिस का रहेगा पहरा
यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र की रखवाली की जिम्मेदारी सशस्त्र पुलिसबल को सौंपी गई है। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दो सशस्त्र पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। ये पुलिसकर्मी प्रश्नपत्र के स्ट्रांग रूम के बाहर पहरा देंगे।