बरेली – सिरौली में बिजली सुधार योजना में सरकार द्वारा करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद पब्लिक को फिर भी परेशानी

आँवला – सरकार ने आईएसडी योजना के तहत सिरौली की बिजली सुधार योजना के लिए करोड़ों रुपए पानी की तरह फूंक दिए लेकिन उपभोक्ताओं को धेले का फायदा नहीं नगर में बसपा सरकार 33के वी बिजली सबस्टेशन की स्थापना की गई जिसके लिए अलग से आंवला से बनी 33 केवी की लाइन को रेलवे विभाग ने अड़ंगा लगा दिया वह आँवला के पास रेलवे क्रॉसिंग से निकलने की परमिशन नहीं दे रहा है ।जबकि 50 साल पुरानी बरसेर सबस्टेशन की लाइन जिससे सिरौली स्टेशन को चालू किया गया वह इस कदर जर्जर है कि ओरलोडिंग के कारण आय दिन ब्रेकडाउन हो जाती है ।इसके अलावा नगर में ओरलोडिंग कई समस्याओं के लिए आधा दर्जन से अधिक बड़े ट्रांसफार्मर लगाए गए उनमें किसी मैं टीपीएम नही लगाए गए अगर किसी इलाके की बिजली खराब हो तब पूरे नगर की बिजली कई घंटों को गई ।किसी ट्रांसफार्मर स्टेशन की केविल में लग ना होने से दिन भर केविलो में आग लगना आम बात है ।ठेकेदार द्वारा गाठ दो साल से खुले तारों के स्थान पर जो बंद केविल डाली जा रही हैं वह आज तक पड़ ना सकी है ।कुल मिलाकर सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी विभागीय अधिकारियों की लापरवाही से पुब्लिक को सही विजली नही मिलने से लोगों में गुस्से का माहौल है ।यह हाल 50 हजार की आबादी के कस्वे का है ।जबकी गांवों की की बिजली का भगवान ही मालिक है और विजली आपूर्ति को लेकर चौतरफा हाहाकार मचा हुआ है ।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा