जिले में आईफ्लू के बाद अब डेंगू ने दस्तक दी है। शहर की अशोक कॉलोनी में डेंगू का एक संदिग्ध मरीज मिलने से खलबली मच गई। युवक प्राइवेट लैब की जांच में पॉजिटिव आया। जबकि मलेरिया विभाग का दावा है कि सरकारी लैब की जांच में रिपोर्ट निगेटिव आई है। हालांकि इस मामले के बाद मलेरिया विभाग की टीम ने कॉलोनी में पहुंचकर दवा का छिड़काव करवाया। कॉलोनी में दो घरों के बाहर गमलों में भरे पानी में मच्छर के लार्वा भी मिले, जिन्हें नष्ट कराया गया।शहर की अशोक कॉलोनी के रहने वाले एक युवक को काफी दिनों से बुखार आ रहा था। चार जुलाई को उसने अपना निजी लैब में चेकअप कराया। जहां उसकी एनएस वन रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद युवक ने दवाएं लेना शुरू कर दीं। एनएस वन रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी स्वाथ्य विभाग को भी दी गई। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि मरीज का सैंपल लेकर केजीएमयू में भेजा गया। जहां उसकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
हालांकि इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया। अशोक कॉलोनी में डेंगू और मलेरिया का लार्वा नष्ट करने के लिए दवा का छिड़काव कराया। टीम जब कालॉनी में घूम रही थी तब उसे कई जगह पानी जमा मिला। जहां दवा का छिड़काव कराया गया।-दो घरों के बाहर मिला लार्वामलेरिया विभाग की टीम ने अशोक कॉलोनी में पहुंचकर एंटी लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया। इसी दौरान कॉलोनी के ही दो घरों के बाहर पशुओं के लिए रखे गए पानी में डेंगू का लार्वा मिला। टीम ने लार्वा को नष्ट किया और लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी।
बीते साल हुई थी कई मौतें2021-2022 में मलेरिया विभाग ने डेंगू के 318 मामले दर्ज किए थे। जबकि डेंगू से छह मौतें भी दर्ज की गईं। सन 2022-2023 में 279 केस सामने आए, जबकि पांच मरीजों की मौत हुई। हालांकि इस दौरान नौगवा पकड़िया में कई लोगों की जान गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने इन्हें डेंगू से मौत मानने से इन्कार कर दिया।ये बरतें सावधानी- बारिश का पानी इकट्ठा न होने दें।- कूलर, गमलों आदि में सफाई करते रहें।- घराें के बाहर नालियों में भी सफाई रखें।- बुखार न उतरने पर जांच जरूर करा लें।संभावित डेंगू को लेकर टीमों को सक्रिय कर दिया गया है। अब तक चार संभावित डेंगू के मरीज सामने आए थे। लखनऊ से दो लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। दो की रिपोर्ट आनी शेष है। संवेदनशील जगहों पर एंटी लार्वा दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।