पीलीभीत जनपदीय मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के बाद थाना पूरनपुर पर पंजीकृत धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट के अभियोग में 01 अभियुक्त को 02 वर्ष का कारावास व 5000 रुपये के अर्थदंड की सजा।

पीलीभीत वादी की तहरीर के आधार पर थाना पूरनपुर पीलीभीत पर मुकदमा अपराध संख्या 528/20 धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत हुआ। गहन विवेचना के दौरान संकलित साक्ष्य एवं सुबूत के साथ अभियुक्त महेंद्र सिंह पुत्र लालाराम निवासी मोहल्ला साहूकारा लाइनपार थाना पूरनपुर जनपद पीलीभीत का चालान माननीय न्यायालय कर दिनांक 18.08.20 को आरोप पत्र प्रेषित किया गया। मा0 न्या0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-4 पीलीभीत में जनपदीय मॉनिटरिंग सेल की प्रभावी पैरवी के बाद विचारण की कार्यवाही संपन्न हुई और विचारण के दौरान पुलिस द्वारा उपलब्ध कराए गए साक्ष्यों एवं सुबूतों के आधार पर मा0 न्या0 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-4 पीलीभीत द्वारा दिनांक 06.06.22 को अभियुक्त अभियुक्त महेंद्र सिंह उपरोक्त को धारा 08/20 एनडीपीएस एक्ट में 02 वर्ष कारावास व 5000 रुपये अर्थदंड़ की सजा सुनाई गई।