पीलीभीत में मंगनी के बाद अब शादी से इन्कार कर रहे ससुराल वाले

पीलीभीत में थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव के रहने वाले ग्रामीण ने युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसने अपनी बेटी की शादी जिला बरेली के थाना बहेडी के गांव से तय की थी। मंगनी हो जाने के बाद अब ससुराल पक्ष के लोग दहेज में और अधिक रुपयों की मांग करते हुए शादी से इन्कार रहे हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव निजामडांडी निवासी वीरम सिंह पुत्र दोदराज ने बताया है कि नौ माह पूर्व उसने अपनी लड़की की शादी जिला बरेली क्षेत्र के थाना बहेड़ी के गांव खगाई निवासी गजेंद्र सिंह पुत्र बलवीर सिंह से तय किया था। मंगनी के दौरान दो लाख 51 हजार रुपये नगद देने के साथ अन्य सामान दिया था। इस दौरान उनका सवा लाख रुपया खर्च हुआ था। इसके बाद गजेंद्र की नौकरी लगवाने के लिए उसके पिता बलवीर, मां रामकली, भाई पान सिंह ने पांच लाख रुपये ठग लिए।

इसके बाद ससुराल के लोग दहेज में कार की मांग करते हुए शादी से मना करने लगे। जिसके बाद बातचीत के बहाने एक जगह बुलाकर कुछ कागजात पर हस्ताक्षर भी करा लिए। अब शादी से इंकार कर रहे हैं। तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।