जल शक्ति संसाधन मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह जी व राहत आयुक्त द्वारा बाढ प्रभावित क्षेत्रों का किया गया हवाई सर्वेक्षण।

पीलीभीत मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार मा0 जल शक्ति संसाधन मंत्री डॉ0 महेन्द्र सिंह जी व राहत आयुक्त मा0 रणवीर प्रसाद, उ0प्र0 शासन द्वारा जनपद पीलीभीत के बाढ़ प्रभावित तहसील कलीनगर व पूरनपुर के ग्रामों का हवाई सर्वेक्षण किया गया। इसके उपरान्त मा0 मंत्री जी एवं राहत आयुक्त द्वारा पुलिस लाइन स्थित सभागार में समीक्षा बैठक की गई। बैठक के जिलाधिकारी द्वारा मा0 मंत्री जी व राहत आयुक्त को अवगत कराया गया कि तहसील कलीनगर रमनगरा, बुझिया ता0 महाराजपुर, बूंदीभूड, नौजल्हा, नकटाह व पूरनपुर तहसील के चंदिया हजारा, खिरकिया बरगदिया, कालोनी नं0-6, राणाप्रताप नगर, नहरोसा आदि ग्रामों में बैराज से पानी डिस्चार्ज करने के उपरान्त जलभराव की स्थिति उत्पन्न हुई। जनपद की 05 तहसीलों के कुल 49 ग्राम बाढ़ से प्रभावित हुये हैं, जिसमें पूरनपुर के 21 ग्राम, कलीनगर के 14 ग्राम, तहसील अमरिया के 06 ग्राम, बीसलपुर के 05 ग्राम व सदर तहसील के 03 ग्राम प्रभावित हुये। तहसील पूरनपुर व कलीनगर के ग्रामों में जल भराव की स्थिति होने पर जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसएसबी टीम, मेडिकल टीमें, राजस्व विभाग टीम, पूर्ति विभाग की टीमें के द्वारा बचाव कार्य लगातार संचालित किया जा रहा है। इसके साथ ही जिला प्रशासन द्वारा मेडिकल टीमों के माध्यम से दवाईयां वितरित कराई जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा 30 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जा चुका है तथा निरन्तर भोजन दिया जा रहा है। इसके साथ ही साथ जनपद में कोई भी जनहानि नहीं हुई है।
समीक्षा बैठक में मा0 मंत्री जी ने जिलाधिकारी एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिन जिन ग्रामों के लोग बाढ़ से प्रभावित हुये है उनको सुरक्षित स्थान पर रखा जाये तथा इसके साथ ही साथ उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि लोगों को भोजन व पेयजल की व्यवस्था कराना सुनिश्चित कराई जाये जब तक की स्थिति सामान्य नही हो जाती है। इसके साथ ही साथ मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि पशुओं के लिए भूसा व दवाईयां भी दी जाये, जिससे कि कोई भूखा न रहे। मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला पंचायतराज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि जलभराव की स्थिति सामान्य हो जाने पर फोगिंग व एण्टी लार्वा का छिडकाव कराया जाये। इसके साथ ही साथ निर्देशित किया गया कि मेडिकल टीम व निगरानी टीमों के माध्यम से लोगों को दवाईयों की किट प्रदान की जाये। मा0 मंत्री जी द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन बाढ पीड़ितों के मकान गिर गये हैं उनकी शीघ्र ही सूची तैयार कर प्रेषित की जाये जिससे की पीड़ित व्यक्तियों को आवास दिया जा सके और जिन किसान भाईयों की फसल नष्ट हो गई है उनकी फसल का आंकलन किया जाये, जिससे कि शासन द्वारा फसल का मुआवजा दिया जा सके। इसके साथ ही साथ मा0 मंत्री जी द्वारा समस्त को निर्देशित किया गया कि प्रभावित ग्रामों में जिला प्रशासन, मा0 जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों के माध्यम से लोगों को प्रकाश व्यवस्था हेतु जनरेटर, टार्च, कपडे, भोजन, पेयजल आदि की समस्त व्यवस्थाऐं उपलब्ध कराई जाये।
समीक्षा बैठक में प्रमुख अभियन्ता परिकल्प एवं नियोजन श्री ए0के0सिंह, मा0 जिलाध्यक्ष श्री संजीव प्रताप सिंह, मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत, मा0 विधायक पूरनपुर श्री बाबूराम पासवान, पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश कुमार पी, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, नगर मजिस्ट्रेट श्री अरूण कुमार, सहित जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।