मैनपुरी में आम राय से होगा अधिवक्ता स्वाभिमान समिति का गठन

मैनपुरी में कचहरी में 27 सितंबर को होने वाले मध्यांचल अधिवक्ता स्वाभिमान सम्मेलन की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सम्मेलन में 10 जिलोंं से लगभग दो हजार वकीलों के शामिल होने का लक्ष्य है। सम्मेलन में ही आम राय से अधिवक्ता स्वाभिमान समिति का गठन भी किया जाएगा।

वकीलों के खिलाफ लगातार हो रही घटनाएं तथा कार्रवाई से आक्रोशित वकीलों की पहल पर दीवानी परिसर में 27 सितंबर को मध्यांचल अधिवक्ता स्वाभिमान सम्मेलन हो रहा है। संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि प्रदेश में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू कराने के लिए सम्मेलन में दस जिलों के वकीलों के भाग लेने की सहमति मिल चुकी है। दो हजार से ज्यादा वकीलों के सम्मेलन में शामिल होने का लक्ष्य है। दीवानी परिसर में सभागार के पीछे खुली जगह में सम्मेलन के लिए तैयारियां की गई हैं।

सह संयोजक संतोष यादव ने बताया कि सम्मेलन में आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, एटा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, औरैया सहित मैनुपरी के अधिवक्ता शामिल होंगे। मध्यांचल अधिवक्ता स्वाभिमान समिति का गठन किया जाएगा। वकीलों के सम्मान और स्वाभिमान को बचाने के लिए 27 सितंबर को होने वाले सम्मेलन की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मैनपुरी के वकील काफी संख्या में भागीदारी करेंगे।