मैनपुरी शहर के दुकानदारों ने डीएम को बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन दिया है। ज्ञापन में शहर की दुकानों के बाजार बंदी के दिन बृहस्पतिवार को शहर का बाजार पूरी तरह बंद कराने की मांग की है।
डीएम को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि डीएम द्वारा शहर में साप्ताहिक बाजार बंदी का दिन बृहस्पतिवार तय किया गया है। बाजार बंदी के दिन कई दुकानदार आदेश का पालन करके अपनी दुकानें बंद रखते हैं। लेकिन क्रिश्चियन तिराहा, स्टेशन रोड, करहल रोड, आगरा रोड, गोलाबाजार में मोबाइल तथा इलेक्ट्रानिक की दुकानों को दुकानदार आदेश के बाद भी मनमाने तरीके से खोलते हैं। इससे अन्य दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन में साप्ताहिक बाजार बंदी का पालन कराने की मांग की है। इस मौके पर दीपक कुमार, योगेश यादव, अरुण कुमार, पीयूष कुमार, अनुज दुबे, अनुभव मिरा, अभिषेक वर्मा, मनीष कुमार, अनुराग मौजूद रहे।