कोतवाली पुलिस ने गांव जसोली दिवाली में पिछले कई दिनों से पत्थरबाजी करने के नामजद आरोपी को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया। पुलिस को पता चला कि गांव जसोली दिवाली का एक युवक रोजाना रात में शराब पीने के बाद घरों पर पत्थरबाजी करता है। विरोध करने पर वह लोगों से गाली-गलौज करता है और झगड़ने पर आमादा हो जाता है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को सुबह युवक को उसके घर से पकड़ लिया। पुलिस उसे कोतवाली ले आई। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि शांति भंग करने के आरोप में उसका शुक्रवार को चालान किया जाएगा।
पीलीभीत में पत्थरबाजी करने वाले आरोपी को दबोचा
