बरेली, दोहरे हत्याकांड के आरोपियों ने जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद रंजिश में मृतक के परिवार के युवक को गोली मार दी। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
खेत पर चारा लेने गया था युवक
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के नगीरपुर अखौला निवासी अभिषेक त्रिवेदी ने बताया कि 26 फरवरी 2009 को उनके पिता भगवान शंकर और चाचा हरिशंकर की गांव के ही तीन लोगों ने घर में घुसकर हत्या कर दी थी। तीनों आरोपी कुछ माह पूर्व ही जेल से छूटकर आए थे। दोहरे हत्याकांड की वजह से दोनों परिवारों में रंजिश चल रही है। इसी रंजिश में आरोपियों ने बृहस्पतिवार को खेत पर चारा लेने गए अभिषेक के भाई अनुज (18) को घेरकर तमंचे से गोली मार दी। गोली अनुज के सीने पर लगी और वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा। आसपास खेतों में काम कर रहे लेागों से सूचना मिलने पर घरवाले पहुंचे। उन्होंने अनुज को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
हमलावरों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना पर सीओ सतीश शुक्ला और कोतवाल अशोक पाल ने सीएचसी पहुंचकर अनुज से घटना के बाबत जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद अनुज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल अशोक पाल ने बताया कि अभिषेक की तहरीर पर गांव के ही रमेशचंद्र, कुशलेश और शिवनेस के खिलाफ जानलेवा हमले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। शिवनेश और कुशलेश सगे भाई हैं। पुलिस हमलावरों की तलाश कर रही है।