गांव निवासी बृजेश मौर्य की बृहस्पतिवार को देर शाम बीसलपुर दियोरिया मार्ग के बड़ा गांव चौराहे पर बाइक की चपेट में आकर मौत हो गई थी। हादसा के बाद टक्कर मारने वाला चालक बाइक मौके पर छोड़कर भाग गया था। पुलिस ने बाइक मौके से बरामद कर ली थी। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव अपराह्न करीब तीन बजे परिवार वालों को सौंप दिया था।
परिजनों ने शव दरवाजे पर रखकर कहा कि पुलिस जब तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। इससे पुलिस के हाथ पांव फूल गए। पुलिस ने आनन-फानन में कोतवाली क्षेत्र के ही गांव कामघाट से आरोपी को गिरफ्तार कर मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। छत्रपाल मौर्य ने बताया कि पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करते ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। थाना प्रभारी दिगंबर सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार तो कर लिया गया है।