पीलीभीत में लेखपालों ने रजिस्ट्रार कानूनगो को सौंपे मोबाइल फोन

लेखपालों ने शनिवार को सामूहिक रूप से अनुपयोगी हो चुके अपने स्मार्ट फोन रजिस्ट्रार कानूनगो को सौंप दिए। ये फोन सरकार की ओर से उन्हें दिए गए थे।

लेखपाल संघ की 17 अगस्त को हुई बैठक में अनुपयोगी हो चुके स्मार्ट फोन को सामूहिक रूप से शनिवार को लौटाने का निर्णय लिया गया था। संघ के पदाधिकारियों ने इस संबंध में डीएम को पत्र भी भेजा था। पत्र में कहा गया था कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्रॉप कटिंग आदि के लिए लेखपालों को अप्रैल 2019 में स्मार्ट फोन और ई-डिस्ट्रिक्ट कार्य के लिए लैपटॉप दिए गए थे।

तब बताया गया था कि तीन साल बाद स्मार्ट फोन और पांच साल बाद लैपटॉप स्वत: अनुपयोगी हो जाएंगे। इसके बाद उन्हें नए फोन और लैपटॉप उपलब्ध करा दिए जाएगे। मगर लेखपालों के सेवानिवृत होने पर ही उनसे स्मार्ट फोन और लैपटॉप जमा कराए जा रहे हैं। अनुपयोगी हो चुके स्मार्ट फोन के गुम होने का भय बना हुआ है। शनिवार को लेखपालों ने एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला को ज्ञापन सौंपकर स्मार्ट मोबाइल जमा कराने की मांग की।

इसके बाद 30 लेखपालों ने स्मार्ट मोबाइल रजिस्ट्रार कानूनगो के पास जमा कर दिए। संघ के तहसील मंत्री सत्येंद्र सिंह ने बताया कि कुछ लेखपाल अन्य तहसीलों से स्थानांतरित होकर आए जो स्मार्ट मोबाइल जमा कर चुके है। शेष लेखपाल सोमवार को स्मार्ट मोबाइल रजिस्ट्रार कानूनगो के पास जमा करेंगे।