बरेली – आँवला तहसील क्षेत्र में सरकार के निर्देश के अनुसार अधिकारियों ने लगाई चौपाल।

आँवला – आँवला तहसील क्षेत्र में सरकार के निर्देशानुसार चौपाल लगाई गई गांव दरामनगर व चकरपुर गई में सरकार के निर्देश के अनुसार अधिकारियों ने लगाई चौपाल जिसमें आँवला तहसीलदार रश्मि कुमारी दरामनगर ग्राम प्रधान मुन्नी देवी पुत्र देश दीपक ने गांव की शिकायतों को लेकर सभी अधिकारियों को आश्वासन दिया कि गांव में हर संभव अधिक से अधिक विकास किया जाएगा एवं अधिकारियों का सहयोग भी करेंगे इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग से ओंकार सिंह शिक्षा विभाग से सुनील दीक्षित राघवेंद्र गुप्ता स्वास्थ्य विभाग से ए एन एम गार्गी राजस्व विभाग से कानूनगो मुन्नालाल एवं लेखपाल पटवारी लाल राणा रामनगर ब्लॉक से कुलदीप सक्सेना एडीओ पंचायत सचिव अभिषेक सिंह आबकारी विभाग से आबकारी इंस्पेक्टर सैयद अली हैदर सिंचाई विभाग से जे ई पवन कुमार विमल कांत शर्मा नलकूप चालक सफाई कर्मी राजेश कुमार गांव की समस्त आशा वर्कर एवं आंगनवाड़ी मौजूद रही इस मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे लोगों ने अपनी अपनी शिकायतें तहसीलदार रश्मि कुमारी के समक्ष रखी तहसीलदार रश्मि कुमारी ने बताया लगभग 15 शिकायतें आई थी उन शिकायतों के निस्तारण को संबंधित अधिकारियों को दे दिया गया है अधिकारियों को निर्देशित किया जल्द से जल्द शिकायतों का निस्तारण किया जाए।

रिपोर्टर – परशुराम वर्मा