प्राइवेट बिजली कर्मचारी के कार्य करते समय आया करंट । करंट लगने से 5 प्राइवेट बिजली कर्मचारी गंभीर घायल । 5 कर्मचारी के घायल होने से अफरा तफरी का माहौल । सूचना पर पहुंची पुलिस, बिजली विभाग के अधिकारी । सभी घायल कर्मचारियों को CHC में कराया गया भर्ती । प्राइवेट कर्मचारी इंद्रेश, नीरज, सनी,प्रियांशु की हालत गंभीर। सीएचसी ने सभी घायलों को किया जिला अस्पताल रेफर । थाना भोंगांव इलाके के गांव शाहज़ादेपुर की घटना।