बरेली-बीएड की छात्रा टेंशन के चलते एक्सीडेंट, घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती

बरेली । थाना फतेगंज पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले ग्राम बल्लिया कि रहने वाली छात्रा रंजना कश्यप जोकि बी एड प्रथम बर्ष कि छात्रा है बीते दिनों पिता जी का स्वास्थ्य खराब होने से पिता जी का फरवरी माह में स्वर्गवास हो गया था जिसकी वजह से छात्रा रंजना कश्यप पुत्री स्वर्गीय प्रेम नारायन कश्यप कि पुत्री काफी डिप्रेशन में आ जाने के कारण छात्रा रंजना कश्यप ऑनलाइन क्लासेस अटेंड करने में असमर्थ थी जिसकी सूचना छात्रा कि बड़ी बहन ने KCMT कॉलेज के स्टॉफ को दे दी गई थी । जिसके चलते छात्रा रंजना कश्यप को कल दिनांक 09 जुलाई 2021 को कॉलेज स्टॉफ ने बी एड प्रथम बर्ष के असाइमेंट जमा करने के लिए कॉलेज बुलाया । जिसके बाद छात्रा से 8000 रुपए के फाइन कि मांग कि । पिता जी के स्वर्गवास होने के कारण घर कि आर्थिक स्थिती खराब होने कि वजह से छात्रा काफी टेंशन में थी घर कि टेंशन कम थी जो कॉलेज वालों ने वेवजह फाईन कि टेंशन के चलते छात्रा कॉलेज परिसर से अपने घर वापस आ रही थी कॉलेज कि टेंशन कि वजह से छात्रा कि स्कूटी बीच रोड पर घबराहट के कारण गिर गई । जिसके कारण छात्रा रंजना कश्यप के सिर व जबड़े में बहुत चोट आई है जिसके चलते छात्रा गंभीर रूप से घायल है 24 घंटे बीत जाने के बाद भी छात्रा अभी तक होश में नहीं आई है । पारिवारिक जनो ने KCMT कॉलेज के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कि मांग की है जिसके चलते अन्य किसी छात्र छात्राओं के साथ इस तरह का हादसा न हो ।