पीलीभीत: मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा स्वरोजगार परक योजनाओं के अन्तर्गत ऑनलाइन स्वारोजगार संगम (ऋण वितरण मेला) का आयोजन वीडियो कान्फेंसिंग के माध्यम से किया गया। उक्त मेला में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार, एक जनपद एक उत्पाद आदि योजनाओं के अन्तर्गत लाभार्थियों को अपना स्वयं का उद्यम स्थापित करने हेतु ऋण वितरण एवं विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत उन्नति टूल किट का वितरण मा0 मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से किया गया। जनपद की एनआईसी में वीडियो कान्फेंसिंग के उपरान्त उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र पीलीभीत द्वारा संचालित योजनाओं के लाभार्थियों को मा0 विधायक बरखेडा श्री किशनलाल राजपूत एवं जिलाधिकारी श्री पुलकित खरे द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र एवं टूल किट वितरित किये गये। इस दौरान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत लाभार्थी श्री जाकिर को सैलून कार्य रू0 7.00 लाख, मा0 मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अन्तर्गत लाभार्थी मो0 शहजाद खाॅन को गारमेन्ट निर्माण हेतु रू0 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना के अन्तर्गत मो0 फारूक को बाॅसुरी निर्माण हेतु रू0 0.50 लाख कार्य हेतु स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये गये। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत श्री उमेश कश्यप को हलवाई कार्य हेतु एवं विश्वकर्मा श्रम योजना के अन्तर्गत दर्जी कार्य हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
आयोजित मेला में मा0 विधायक बरखेड़ा श्री किशनलाल राजपूत, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशान्त कुमार श्रीवास्तव, लीड बैंक मैनेजर, उपायुक्त उद्योग डा0 अजय कुमार यादव, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट रामगोपाल कुशवाहा पीलीभीत