एक बार अमिताभ बच्चन से आमिर खान ने सीख ली थी

आमिर खान ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि एक बार अमिताभ बच्चन से उन्होंने सीख ली थी। ये किस्सा फिल्म ‘कयामत से कयामत’ के दौरान का है। जब वो अपनी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे।
आमिर ने बताया कि हमारी फिल्म की शूटिंग फिल्मसिटी में चल रही थी। एक दिन मैं सेट पर अपने मेकअप रुम में था। मेरी कजिन नूजत भी मेरे साथ थीं।
नुसरत बाहर शॉट लगा रहे थे। नूजत के अलावा राज जुत्सी और मेरी पहली पत्नी रीना दत्ता भी वहां थीं। मेरी फिल्म का एक दिन का शूट खत्म हो चुका था। ब्रेक में हम सभी मेरे कमरे में बैठे हुए थे। क्योंकि हमें 2 घंटे का लंबा ब्रेक मिला था। मेकअप रुम के बाहर एक फिल्म की शूटिंग चल रही थी। उस फिल्म के हीरो कोई और नहीं बल्कि अमिताभ बच्चन थे।
एबीपी को दिए इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा- मेकअप रूम के बाहर से कुछ आवाजें आ रही थीं। लाइट्स भी लगने लगीं, इसके कुछ देर बाद एक एक्टर की रिहर्सल शुरू हो गई। उन्होंने कहा- उस एक्टर ने कम से कम 100 से 200 बार वो लाइन्स बोली होंगी। मैंने बोला कि इतना रिहर्सल कौन कर रहा है। जब दरवाजा खोलकर देखा तो अमित जी (अमिताभ बच्चन) वहां पर रिहर्सल कर रहे थे।
आमिर ने कहा- उन दिनों मैं इंडस्ट्री में नया था साथ ही साथ अमित जी का बहुत बड़ा फैन था। वैसे तो मैं आज भी उनका बहुत बड़ा फैन हूं। मैं एक कोने में बैठा और उनको देखने लगा। उनको उस सीन के लिए मैंने मेहनत करते हुए देखा। वो बहुत मेहनती हैं। सीन बहुत लंबा था जब शॉट खत्म हुआ।
कैमरा और लोग वहां से हट गए। लेकिन वो अभी भी अपने काम को लेकर फोकस्ड थे। वो गए और डायरेक्टर से पूछने लगे कि कहीं मैंने डायलॉग्स ज्यादा तेज तो नहीं बोल दिया।
आमिर ने कहा कि ये किस्सा मेरे लिए एक लेसन था। रिहर्सल का कोई अंत नहीं है कि आपने इतनी बार कर लिया तो अब तैयारी हो गई। रिहर्सल जितनी ज्यादा की जाए उतना कम है।