मैनपुरी में बुखार से पीड़ित महिला ने तोड़ा दम, पांच मरीज गभीर हालत में रेफर; चार डेंगू संक्रमित फिर मिले

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में बुखार से मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। 51 दिन में 28 लोगों की बुखार से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को कोतवाली क्षेत्र के राधा नगर निवासी बुखार से पीड़ित महिला ने दम तोड़ दिया। पांच अन्य मरीजों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया।

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही। जिला अस्पताल में 1056 मरीज उपचार के लिए पहुंचे। सबसे अधिक मरीज बुखार, सर्दी जुकाम और पेटदर्द की दिक्कत से पीड़ित थे। राधा नगर निवासी दीपक कुमार की पत्नी राधा देवी (30) को तीन दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन निजी डाॅक्टर के यहां उपचार करा रहे थे। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

महाराजा तेज सिंह जिला अस्पताल में बृहस्पतिवार को 44 मरीजों को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया। पांच मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के साथ ही मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया गया। बाल रोग विशेषज्ञ के पास मरीजों की भीड़ देखी गई। अधिकतर बच्चे सर्दी जुकाम के साथ बुखार से पीड़ित थे। सीएमएस डॉ. मदनलाल का कहना था कि महिला को जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया था।

जिला अस्पताल की कन्फर्म जांच में चार निकले डेंगू संक्रमित
जिले में डेंगू के मरीज भी तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। जिला अस्पताल की कन्फर्म जांच में चार मरीज डेंगू पीड़ित पाए गए है। सभी को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है। कोतवाली थाना क्षेत्र के भांवत चौराहा निवासी 41 वर्षीय मालकेत सिंह,कोतवाली के ही कडेराहार निवासी सत्यप्रकाश का पुत्र आदित्य कुमार, दन्नाहार के हलपुरा निवासी उदयवीर सिंह का पुत्र आनंद कुमार और किशनी के बदनपुर निवासी छोटेलाल की पत्नी रामा देवी डेंगू पॉजिटिव पाई गई हैं। सभी को जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में भर्ती कराया गया है।

डेंगू वार्ड में अब तक भर्ती हो चुके 60 मरीज
पिछले एक महीने से जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड में लगातार मरीज पहुंच चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग भले ही जिले में बुखार से राहत की बात कर रहा है। लेकिन सरकारी आंकड़े बता रहे हैं कि विभाग के दावे झूठे हैं। जिला अस्पताल के डेंगू वार्ड की बात करें तो यहां पिछले डेढ़ महीने में 60 मरीज डेंगू पॉजिटिव होने पर भर्ती कराए गए हैं।