मृतक के बड़े बेटे ने छोटे पुत्र और उसकी पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया। परिवार में जमीनी विवाद के चलते अक्सर झगड़े होते थे। बड़े बेटे का कहना है कि छोटे भाई ने पिता की मारपीट कर हत्या की। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है। यह घटना बेवर थाना क्षेत्र के नवीगंज चौकी के कस्बे से जुड़ी हुई है।